IPL 2018, SRH vs MI :Shikhar Dhawan, Kane Williamson, Sunrisers Hyderbad Predicted XI|वनइंडिया हिंदी

2018-04-23 140

Sunrisers Hyderabad is looking to win over Mumbai Indians at wankhede stadium on Tuesday. Sunrisers Hyderabad has faced a close defeat in their last meeting against Chennai Super Kings at their Soil. Star bowler Bhuvneshwar Kumar will miss this game as he is bit injured. whereas, Shikhar dhawan and Yusuf pathan is also in the list of INjured players. But, skipper kane williamson hopes that both players will be present against Mumbai Indians. Here check out the predicted Playing XI of Sunrisers Hyderabad.


मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा. भुवनेश्वर कुमार आज के मैच में खेलते नहीं दिखेंगे. भुवनेश्वर चोटिल हैं और उन्हें आराम दिया गया है. जबकि युसूफ पठान और शिखर धवन भी इंजरी से जूझ रहे हैं. हालांकि, कप्तान केन विलियम्सन ने अपने बयान में कहा है कि दोनों खिलाड़ी मैच से पहले तक फिट हो जाएंगे. सनराइजर्स हैदराबाद इस समय अंक तालिका में तीन जीत और दो हार के साथ चौथे नम्बर पर है. तो चलिए आपको बताते हैं मुंबई इंडियंस के खिलाफ किन 11' खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह :